नगर पालिका परिषद् विकासनगर जनपद देहरादून से जनमानस द्वारा सामान्यत: पूछे जाने वाले प्रश्न व उनके उत्तर

नगर पालिका परिषद् विकासनगर से जनमानस द्वारा सामान्यत: मांगी जाने वाली सूचना

जन्म प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रमाणित छायाप्रति समयानुसार उपलब्ध करायी जाती है।

सुचना प्राप्त करने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र ?

यदि सूचना सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत मांगी जाती है तो आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत करेगा जिसमें सम्बंधित सूचना का स्पष्ट विवरण अंकित किया जायेगा। आवेदन पत्र शुल्क रूपये 10.00 है।

सूचना आवेदन पत्र पर किस तरह से मांगी जाती है ?

सूचना आवेदन में सूचना का नाम, पत्र व्यवहार का स्पष्ट पता एवं मांगी गयी सूचना का विवरण अंकित होना आवश्यक है। सूचना सहायक लोक सूचना अधिकारी / लोक सूचना अधिकारी कार्यालय नगर पालिका परिषद् विकासनगर जनपद देहरादून से प्राप्त होगी।

सूचना न देने व अपील करने के सम्बन्ध में नागरिक के अधिकार व अपील करने की प्रक्रिया क्या है ?

लोक सूचना अधिकारी (अधिशासी अधिकारी) के सूचना न देने पर अपील करने के सम्बन्ध में नागरिकों को अपीलीय अधिकार है। सूचना के अधिकार अधिनियम के अनुसार प्रथम अपीलीय अधिकारी / उपजिलाधिकारी विकासनगर।

नगर पालिका पार्षद विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा दिए जाने वाले प्रमाण-पत्र क्या-क्या हैं ?

जन्म प्रमाण-पत्र , मृत्यु प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि।

प्रमाण-पात्र, अनापत्ति प्रमाण-पत्र आदि प्राप्त करने हेतु पात्रता क्या है ?

प्रमाण-पत्र , अनापत्ति प्रमाण- पत्र आदि प्राप्त करने हेतु पात्रता सम्बंधित सभी व्यक्तियों को उनकी मांग अनुसार नियमानुसार पत्र दिए जाते हैं।

आवेदन करने के लिए किससे / कहाँ संपर्क करें ?

नगर पालिका परिषद् विकासनगर से।

आवेदन शुल्क की प्रक्रिया क्या है ?

साधारण आवेदन शुल्क नहीं लिया जाता है यदि सूचना, सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत मांगी जाती है तो आवेदन शुल्क रु० 10 .00 होगा। अन्य शुल्क जो लिए जाते है उनका विवरण निम्नानुसार है –

जन्म प्रमाण-पत्र शुल्क

21 दिन के बाद लेकिन 30 दिन के अंदर20 .00 विलम्ब फीस सहित
30 दिन के बाद लेकिन 1 वर्ष के अंदर एक शपथ पत्र तथा निर्धारित अधिकारी / जिला रजिस्ट्रार की आज्ञा
1 वर्ष बाद प्रथम वर्ग मेजिस्ट्रेट के निर्देश

लायसेंस शुल्क – उप विधियों के अनुसार