नगर पालिका विकासनगर का इतिहास
विकासनगर पूर्व चोहडपुर के नाम से जाना जाता था। वर्ष 1967 में श्री महावीर प्रसाद त्यागी द्वारा चोहडपुर का नाम बदलकर विकासनगर घोषित किया गया।वर्ष 1973 से पूर्व नगर पालिका परिषद,विकासनगर टाउन ऐरिया कमेटी के नाम से प्रसिद्व थी।टाउन ऐरिया कमेटी विकासनगर वर्ष 1968 से तीन वर्षो तक अवक्रमित रहने के कारण इसमें प्रशासक नियुक्त रहे।वर्ष 1971 मे श्री चन्दन लाल अग्रवाल जी प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित हुये।वर्ष 1977मे शासन द्वारा पुनः प्रशासक नियुक्त किये गये जो कि निरन्तर 11 वर्षो तक कार्यरत रहें। वर्ष 1988 में श्री राजकुमार अग्रवाल जी अध्यक्ष निर्वाचित हुये।वर्ष 1993 मे श्री राजकुमार अग्रवाल जी के आकस्मिक निधन के पश्चात श्री रामशरण चावला जी कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुये। वर्ष 1994 से वर्ष 1997 तक शासन द्वारा पुनः प्रशासक नियुक्त किये गये। वर्ष 1997 से वर्ष 2002 तक पुनः श्री चन्दनलाल अग्रवाल जी अध्यक्ष निर्वाचित हुये। वर्ष 2003 मे श्रीमती रीना अग्रवाल जी अध्यक्ष निर्वाचित हुयी।जो कि 14फरवरी,2008 तक कार्यरत रही। वर्ष 2008 मे श्रीमती शान्ति जुवाॅठा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुयी। श्री नीरज अग्रवाल जी 04.05.2013 से 20.10.2016 तक अध्यक्ष पद पर आसीन रहे। श्री हरफूल चन्द महावर दिनांक 20.10.2016 से दिनांक 03.05.2018 तक अध्यक्ष पद पर आसीन रहें। प्रभारी अधिकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर दिनांक 04.05.2018 से 03.11.2018 तक नगर पालिका परिषद,विकासनगर के प्रभारी अधिकारी रहें।श्रीमती शान्ति जुवाॅठा पुनः 02.12.2018 से वर्तमान तक अध्यक्ष पद पर आसीन है
नगर पालिका परिशद विकासनगर जनपद देहरादून का उद्देष्य
नगर पालिका परिशद विकासनगर जनपद देहरादून का मुख्य उद्देष्य स्थानीय स्वषासन के माध्यम से नागरिको को समाजिक कार्यो में सहभागिता करना है । नगर पालिका परिशद विकासनगर जनपद देहरादून स्थानीय नागरिको ,निर्वाचित जन प्रतिनिधियो के माध्यम से अपने आय के साधन जुटाती है तथा सार्वजनिक जनहित के कार्य यथा षिक्षा, स्वास्थ्य,सफाई, मार्ग प्रकाष ,सडके ,नालियाॅ का निर्माण ,पार्क नर्सरी बनाने व उनका अनुरक्षण करने के उद्देष्य से बनायी गयी है।
नगर पालिका परिशद विकासनगर जनपद देहरादून का मिषन विजन
नगर पालिका परिशद विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा 2017 तक प्रत्येक नागरिक को स्ट्रीट लाईट की सुविधा उपलब्ध कराने सम्पूर्ण षहर में पानी निकासी हेतु नाली की समूचित व्यवस्था एवं गलियाॅ,रास्तो को पक्का करना। नगर के कूडे का आधुनिक तरीके से निस्तारण करना तथा षहर को उत्तराखण्ड के सबसे साफ षहरो में लाने का मिषन है, इसके अलावा आय में वृद्वि करके आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करना । यात्रियो की सुविधा हेतु पार्किगो को निर्माण करवाना।